ज़ेलेंस्की-ट्रंप मुलाक़ात से पहले पुतिन का पीएम मोदी को फोन, अलास्का शिखर सम्मेलन पर साझा किए विचार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। यह बातचीत उस समय हुई जब कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात तय थी।
फोन कॉल के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। पुतिन ने हाल ही में अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई अपनी मुलाक़ात के बारे में पीएम मोदी को विस्तार से जानकारी दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पुतिन का आभार जताते हुए लिखा – “धन्यवाद मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन, आपके फोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बैठक के अनुभव साझा करने के लिए। भारत लगातार यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की अपील करता रहा है और इस दिशा में किए जा रहे सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आगे भी हमारे संवाद जारी रखने की आशा करता हूं।”
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत की नीति हमेशा से संवाद और कूटनीति के ज़रिए संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की रही है। दोनों नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
What's Your Reaction?






