कार्तिक आर्यन ने अलीबाग में खरीदी 2 करोड़ की जमीन, बनेंगे अमिताभ और कृति सेनन के पड़ोसी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन अब सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अलीबाग के Chateau de Alibaug में 2,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कार्तिक आर्यन ने इस बारे में कहा,
"अलीबाग आज निवेश के लिए सबसे रोमांचक जगह बन चुका है। यह मुंबई के करीब है और मैं यहां अपना घर बनाने की योजना बना रहा हूं। यह मेरी पहली जमीन की खरीद है और मैंने इसे पूरा भरोसा रखकर खरीदा है। मुझे खुशी है कि मैंने यह निवेश किया।"
गौरतलब है कि पिछले साल अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में 10,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये थी। वहीं कृति सेनन ने भी यहां 2,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट लिया था। अब ऐसा लग रहा है कि अलीबाग बॉलीवुड सितारों का नया हॉलिडे होम डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान का भी अलीबाग में शानदार बंगला पहले से मौजूद है।
फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास अनुराग बसु की अगली फिल्म "तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी" और "नागजिल्ला" जैसी फिल्में शामिल हैं। "तू मेरी मैं तेरा" अगले साल वेलेंटाइन वीकेंड पर रिलीज़ होगी जिसमें अनन्या पांडे लीड रोल में होंगी, जबकि "नागजिल्ला" अगस्त 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
What's Your Reaction?






