विजयपुरा में सनसनी, ग्राम पंचायत अध्यक्ष भीमनागौड़ा की गोली मारकर हत्या

कर्नाटक के विजयपुरा ज़िले से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। देवरणिंबर्गी गाँव के ग्राम पंचायत अध्यक्ष भीमनागौड़ा बिरादर की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भीमनागौड़ा, भीमा नदी क्षेत्र के कुख्यात महादेव साहूकार बैरागोंडा के क़रीबी सहयोगी थे।
घटना उस समय हुई जब भीमनागौड़ा गाँव के एक नाई की दुकान पर गए थे। उसी दौरान 3-4 नकाबपोश हमलावर पहुंचे और पहले नाई की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने भीमनागौड़ा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और तलवार से भी हमला किया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियों की आवाज़ और चीख-पुकार साफ सुनी जा सकती है। हमलावरों को पिस्तौल लहराते हुए देखा गया और वीडियो बनाने वाले लोग भी दहशत में भागते दिखे।
भीमनागौड़ा को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुराने रंजिश और गैंगवार का एंगल सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
What's Your Reaction?






